वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय विद्यालयों की रीजनल स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत हुई योग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के पांच विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी पांच विद्यार्थी 19 अगस्त से हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के लिए पांच स्वर्ण पदक जीतने वालों में अंडर-19 वर्ग में कक्षा 12 के छात्र अनुपम कुमार गौतम, अंडर-17 वर्ग में कक्षा नौ की अनन्या, अंडर-14 वर्ग में कक्षा आठ की महागौरी, कक्षा नौ की हरितिमा कुमारी और कक्षा सात की गीतिका शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक डॉ. अंजना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त की है। बालक वर्ग की रीजनल स्पोर्ट्स मीट प्रयागराज में तथा बालिका वर्ग की स्पर्धा पं. दीनदयाल उपाध्य...