बोकारो, अगस्त 1 -- चंद्रपुरा। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में हिंदी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान और सामाजिक चेतना को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके विचारों और लेखन की प्रासंगिकता से अवगत कराया गया। प्रभारी प्राचार्य संजय प्रसाद ने दीप प्रज्वलन किया। शिक्षिका रूशाली ने प्रेमचंद के जीवन और कृतित्व पर आधारित प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षक राहुल रंजन के मार्गदर्शन में कथा सम्राट की कहानियों पर आधारित एक सजीव और प्रभावशाली नाट्य की प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेमचंद द्वारा रचित पुस्तकों का अध्ययन करने की प्रेरणा दी। संचालन शिक्षिका राजश्री सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...