पटना, जुलाई 16 -- केन्द्रीय विद्यालय खगौल में 'द मीथी इंटरनेशनल के सहयोग से बुधवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य स्निग्धा आनंद ने मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को पुस्तकें पढ़ने, खरीदने और पुस्तकालय का अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष शिखा सुमन ने बच्चों को पुस्तकालय के नियमित उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। प्राथमिक खंड के प्रधानाध्यापक देव कुमार सिंह ने बच्चों को पुस्तक मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मेले में विभिन्न प्रकार की रोचक पुस्तकें उचित मूल्य पर उपलब्ध रहीं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सनगही, डॉ. विपुल विकास, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, सरिता दास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...