लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरूआत एक दिन पूर्व सोमवार को डीएम मिथलेश मिश्र और सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने खगौर गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने बच्चों को एलबेंडाजोल दवा के फायदे के बारे में भी बारीकी से बताया। कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास, एनीमिया पर नियंत्रण, स्कूल में उपस्थिति बेहतर व आर्थिक उत्पादकता में सुधार के लिए जरूरी है। प्रभारी सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल परिसर से लोगों में जनजागरूकता के लिए सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एकेबभारती ने बताया कि 16 सितम्बर से राष्ट्...