विकासनगर, दिसम्बर 4 -- जौनसार बावर के सहिया क्षेत्र के लोग लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग करते आए हैं। इससे पूर्व केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून की टीम द्वारा साहिया के जड़वाला के पास स्कूल के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया जा चुका है। अब स्कूल भवन बनने से पहले वैकल्पिक तौर पर कक्षाओं के संचालन के लिए जगह की तलाश की जा रही है। सहिया में केंद्रीय विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कक्षाएं संचालित करने के लिए गुरुवार को तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व खण्ड विकास अधिकारी कालसी की सयुंक्त टीम द्वारा जिला पंचायत के भवन और सहिया मंडी में बने भवनों का निरीक्षण किया गया। स्थानीय निवासी जनक सिंह ने बताया कि सहिया क्षेत्र के लोग काफी समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग करते आ रहे हैं,। इसे लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्व...