प्रयागराज, जुलाई 6 -- केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट के कक्षा चार के छात्र को शिक्षक ने पीटा तो उसे बुखार आ गया। छात्र ने घर पहुंचकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया तो परिवारवालों के होश उड़ गए। वह काफी सहमा है। छात्र की मां ने प्रधानाचार्य से लिखित शिकायत की है। छात्र ने अपनी मां अर्चना तिवारी को बताया कि कक्षा में दो छात्राओं के बीच कहासुनी हो रही थी। साथ ही अन्य बच्चे भी शोर मचा रहे थे। इसी बीच एक शिक्षक पहुंचे और सभी को फटकार लगाई। छात्र का हाथ मरोड़ा और पीठ पर कई घूंसे मारे। छात्र घर पहुंचने के बाद दर्द से कराहने लगा और उसे तेज बुखार भी आ गया। छात्र की मां के मुताबिक, उनका बेटा स्कूल से घर पहुंचा और कपड़े बदलते वक्त पीठ पर चोट के काले निशान दिखे। छात्र की मां अर्चना तिवारी ने प्रधानाचार्य से आरोपी शिक्षक की शिकायत की तो उचित कार्रवाई...