मोतिहारी, सितम्बर 27 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के सेहत केंद्र की ओर से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें हिंदी विभाग, संस्कृत विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग व विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। सेहत केंद्र के समन्वयक डॉ बबलू पाल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व गर्भ निरोधक दिवस का उद्देश्य गर्भ निरोधक संबंधी जागरूकता बढ़ाना है। विश्व गर्भ निरोधक दिवस लोगों को गर्भ निरोधक के बारे में जागरूक करने और उन्हें अपने यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में उचित निर्णय लेने में मदद प्रद...