दरभंगा, मार्च 13 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के स्थाई भवन निर्माण को लेकर बन रहे डीपीआर में विश्वविद्यालय के सामने आ रही समस्याओं पर डीएम सौरभ जोरवाल से कुलपति की मौजूदगी में चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए समस्याओं के निराकरण करने व हर संभव सहयोग करने के लिए डीएम ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डीएम के सहयोग भावना की सराहना भी की। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने स्थाई भवन निर्माण की दिशा में तेजी आगे बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्दी ही स्थाई भवन निर्माण का कार्य भी शुरू होगा। विश्वविद्यालय का भवन अगले 100 वर्षों तक आने वाली संभावित आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखकर निर्माण कराए जाने...