मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केन्द्र तुर्की के सभा कक्ष में शनिवार को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 103 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में श्रेयाश्री एसडीएम पश्चिम ने संबोधित किया। कार्यक्रम वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. मोती लाल मीणा कृषि विज्ञान केन्द्र तुर्की के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक महिला कृषक को पोषण वाटिका के लिए बीज उपलब्ध कराया गया तथा महिलाओं को उनके विकास के लिए सरकारी योजनाओं एवं जैविक खेती की जानकारी दी गई। इस अवसर पर दस प्रगतिशील महिलाओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...