मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में बामेती, बिहार सरकार के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट उत्पादन पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में 30 युवा भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के कोर्स समन्वयक डॉ. अर्पिता नालिया, फसल उत्पादन एवं कोर्स निदेशक डॉ. एमएल मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को उद्योग स्थापित करने में सहायता एवं भविष्य में कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...