मधुबनी, दिसम्बर 1 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। एस के चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ में तीन दिवसीय कृषि शिक्षा स्वास्थ्य अंतराष्ट्रीय महोत्सव 2026 सह मेगा एग्री एक्सपो 31 जनवरी एवं एक तथा दो फरवरी को आयोजित होगा। यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष डॉ.संत कुमार चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि अन्य वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी इस अंतराष्ट्रीय महोत्सव में अनेक देशों के राजदूत, कृषि विशेषज्ञ,स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं सांस्कृति कलाकारों ने आने की सहमति दी है। इस अवसर पर स्टॉल लगाकर डेमो प्रदर्शनी कर लोगों को इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि दरभंगा प्रक्षेत्र के कमिश्नर कौशल किशोर एवं डीआईजी डॉ.स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आमंत्रण को स्वीकार कर पूरी प्रशासनिक सहयोग देने का अश्वासन दिया है।
हिंदी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.