मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के प्रांगण में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के विमोचन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से संवाद के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। विज्ञान केंद्र के प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे प्रतिभागियों के पंजीकरण से होगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, कर्मचारी, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के उपस्थित करने की संभावना है। वहीं, सुबह 10:10 बजे से मुंगेर विधानसभा के सदस्यों द्वारा किसानों को संबोधित किया जाएगा।...