मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र (केविके), मुंगेर में बुधवार को अपराह्न 1 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन तथा तमिलनाडु में आयोजित प्रदर्शनी के उनके अवलोकन का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा। कार्यक्रम में कुल 257 किसान उपस्थित रहे। इसके साथ ही, इसमें केविके के सभी कर्मी, कृषि वैज्ञानिक, कृषि पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कृषि निदेशक भी शामिल हुए। जमालपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से पहले किसानों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें केविके के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक इं अशोक कुमार ने प्रतिभागियों का ...