मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और सीबीएसई के बच्चे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग नहीं लेंगे। राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसका निर्देश दिया है। 18 नवंबर से प्रखंड स्तर पर राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की शुरुआत होगी। टिकाऊ खेती व ऊर्जा संरक्षण के बारे में इसमें बच्चे बताएंगे। एससीईआरटी ने निर्देश दिया है कि इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल, डीएवी व सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। बच्चे स्थानीय चीजों से संबंधित प्रदर्शनी लगाएंगे। प्रखंड स्तर पर 18 से 25 नवंबर के बीच इस प्रतियोगिता को कराना है। जिला स्तर पर 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच यह प्रतियोगिता होगी। राज्य स्तर की तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी। विज्ञान कोष से किया जाएगा खर्च का भुगत...