भभुआ, अक्टूबर 9 -- श्राद्धकर्म में भाग लेकर चैनपुर में अपने मामा के घर से लौट रहा था भभुआ घटना की सूचना पर पहुंचे कई अधिकारी, 20 हजार रुपए का दिया गया चेक भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर-भभुआ पथ में बुधवार की रात दो बजे एक बाइक केवा नहर में पलट गई, जिससे उसपर सवार नगर परिषद के युवा सफाई कर्मी की मौत हो गई, जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए। मृतक 35 वर्षीय सन्नी राम भभुआ शहर के वार्ड सात निवासी मुन्ना राम का पुत्र था। सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि सन्नी अपने मामा के गांव चैनपुर में श्राद्धकर्म में भाग लेने गया था। वहां से बुधवार की रात लौट रहा था। अंधेरे के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर केवा नहर में पलट गई। उन्होंने बताया कि उसकी बाइक पर दो और लोग सवार थे। दोनों लोग चैनपुर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दिए। वहां से क...