बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के केवाली गांव में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। गुरुवार को माँ दुर्गा, माँ काली, सीता-राम, लक्ष्मण, हनुमान जी, शनिदेव, नवग्रह, सूर्य भगवान और विष्णु भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया जाएगा। साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम दिन महाभंडारा होगा। मंदिर निर्माण में रामसिंगार सिंह, पप्पू सिंह, रंजीत सिंह, नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सिद्धि सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह सहित पूरे गांव के लोगों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...