शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सभी लाभार्थियों के लिए केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण अब अनिवार्य कर दिया गया है। बिना इस प्रक्रिया के गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों को पोषाहार नहीं मिलेगा। डीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि बिना फेस प्रमाणीकरण के राशन दिया गया, तो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री से रिकवरी की जाएगी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा में भावलखेड़ा ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब पाई गई। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीपीओ व कार्यकत्रियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभाग के पोषण पोर्टल के अनुसार जिले में कुल तीन लाख एक हजार पांच लाभार्थियों में से अब तक दो लाख 11 हजार 418 की ही केवाईसी हो सकी है। आंकड़ों के मुताबिक, शाहजहांपुर नगर 71.81% केवाईसी के साथ पहले स्थान...