एटा, सितम्बर 17 -- एटा। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने पात्र घरेलू और अंत्योदय राशन कार्ड पर पंजीकृत सभी सदस्यों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद, जिले में लगभग 11.12 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड पर पंजीकृत सभी सदस्यों का ई-पॉश मशीन से राशन दुकान पर ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। नतीजतन लगभग 1.25 लाख लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया है। यह लाभार्थी अपना केवाईसी पूरा करने के बाद अगले महीने से राशन प्राप्त कर सकेंगे। बुधवार जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 03 लाख 15 हजार 164 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 02 लाख 88 हजार पात्र घरेलू कार्ड और 27164 अंत्योदय कार्ड शामिल हैं। इन कार्डों में कुल 13 लाख 27 हजार लाभार्थी (परिवार के सदस्य) हैं। सरकार के आदेश के अनुसार इन...