मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिले के दो लाख कार्डधारकों के मुफ्त राशन पर संकट के बादल छा गए है। केवाईसी नहीं कराने पर इन कार्डधारकों को अगले माह राशन नहीं मिलेगा। जिलापूर्ति अधिकारी ने इन कार्डधारकों को एक सप्ताह के अंदर केवाईसी कराने का निर्देश दिए है। कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर केवाईसी नहीं कराई गई तो सभी कार्डधारक मुफ्त राशन से वंचित हो जाएंगे। प्रदेश सरकार ने राशन कार्डधारकों को केवाईसी कराने का निर्देश एक माह पूर्व आदेश जारी किया था। बावजूद जिले के ऐसे दो लाख कार्ड धारक है जिन्होंने अबतक अपना केवाईसी नहीं कराई है। इन कार्ड धारकों को संबंधित गांवों के कोटेदारों ने तत्काल केवाईसी कराने के लिए कई बार अनुरोध कर चुके है। बावजूद कार्डधारकों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। अब शासन ने ऐसे कार्ड धारकों को अगले माह से मुफ्त राशन देने ...