सुपौल, मई 20 -- त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज पंचायत के विभिन्न गांव में रहने वाले वृद्धजनों को वृद्धा पेंशन की राशि तो मिल रही है, लेकिन उन लोगों का कॉमन सर्विस सेंटर में प्रतिवर्ष केवाईसी नहीं हो पा रहा है। इसके कारण सैकड़ो वृद्धजन में इस बात का संदेह पैदा हो गया है कि कहीं मेरा पेंशन ही बंद नहीं हो जाए। मालूम हो कि 400 रुपए की राशि जो उन्हें प्रति माह सरकारी स्तर से मिलती है, उस राशि से बहुत से वृद्धजन आवश्यक दवा खरीदने के साथ-साथ और कई तरह के आवश्यक खर्चों का निपटारा कर लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...