मधुबनी, जनवरी 29 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर अनुमंडल के जयनगर, लदनियां, बासोपट्टी प्रखंडों के राशनकार्ड धारकों को हरहाल में केवाईसी कराना जरूरी है। नहीं तो राशनकार्ड रद्द हो सकता है। केवाईसी के लिए 31 मार्च तक समय दिया गया है। सभी डीलरों को अपने- अपने क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों को केवाईसी के लिए प्रेरित व सहयोग करने का निर्देश दिया गया। जयनगर के मार्केटिंग अधिकारी विपिन आशु तथा बासोपट्टी व लदनिया के एमओ अमितेश चौधरी ने कहा कि राशनकार्ड धारकों को केवाईसी करना अत्यंत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...