रुडकी, अगस्त 21 -- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत पिरान कलियर स्थित हज हाउस में एसबीआई खाता धारकों की सुविधा के लिए गुरुवार को केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बैंक अधिकारियों ने खाता धारकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर उनके खातों की केवाईसी पूरी की। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी (स्कैम) से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष शिविर खासतौर पर बुजुर्ग, दिव्यांग और दूरदराज इलाकों में रहने वाले खाता धारकों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें शाखा में आकर केवाईसी कराने में कठिनाई होती है। शिविर के दौरान ऐसे सभी ग्राहकों के खातों को अपडेट किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक धीरज कुमार अरोड़ा ने जानकारी दी कि एसबीआई की ओर से देशभर में वित्तीय समाव...