भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को प्रधान डाकघर स्थित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में महिला खाताधारकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ये महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि खाते में आने की सूचना के बाद अपने निष्क्रिय खाते चालू कराने और केवाईसी अपडेट कराने के लिए पहुंची थीं। अचानक भीड़ बढ़ने से बैंक परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई और महिलाओं के बीच बहस की स्थिति बन गई। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार भीड़ सिर्फ लाइन तोड़ने की कोशिश कर रही थी, जिसे नियंत्रित कर सभी को कतारबद्ध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...