फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने केवाईसी करवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के दो क्रेडिट कार्ड से 11 लाख 87 हजार 38 रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-46 निवासी व्यक्ति के पास 19 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था। बातचीत के दौरान उसने उन्हें बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है । आपके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी नहीं हुई है। केवाईसी ना होने के कारण आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया गया है । कथित बैंक कर्मी ने पीड़ित से कहा कि उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं है। वह वीडियो कॉल कर केवाईसी कर देंगे। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के फोन पर वीडियो कॉल की और आधार कार्ड, पैन कार्ड और एसबीआई कार्ड की दोनों साइ...