प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- गौरा। फ़तनपुर थानाक्षेत्र के रामापुर गांव निवासी अमित कुमार वैश्य व्यापार मंडल के महामंत्री हैं। 22 सितंबर को साइबर ठगों ने उनके व्हाट्सएप पर एक बैंक का लिंक भेज कर केवाईसी अपडेट करने की बात लिखी। अमित ने अपना केवाईसी अपडेट कर ओटीपी वगैरह भेज दी। अगले दिन 23 सितंबर को अचानक उनके मोबाइल पर एक बार 50 हजार, दूसरी बार 90 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने 1930 नंबर डायल किया लेकिन तब तक उनके खाते से दो बार में रुपये निकाल लिए गए थे। थानाध्यक्ष फतनपुर राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...