मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ व्यापारी के खाते की केवाइसी करने के नाम पर खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने बातचीत की। व्यापारी को वाटसएप पर लिंक भेजा। क्लिक करते ही खाते से दो बार में 1.04 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गंगानगर निवासी सूरज धामा ने बताया कि उसकी धामा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। 25 फरवरी 2025 को उसके मोबाइल पर काल आई। कालर ने कहा कि वह रिजर्व बैंक से बोल रहा है, उनके फर्म के खाते की केवाइसी करनी है। सूरज ने वाट्सएप पर आए लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद रिजर्व बैंक एपीके नाम से एप इंस्टॉल हो गया। सूरज के खाते से 95 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखते ही सूरज ने तत्काल खाते से 1.90 लाख रुपये अपनी जानकार कंपनी में ट्रांसफर कर दिए। सूरज ने बताया कि ठगों ने उसके खाते से ...