पटना, अक्टूबर 8 -- फतुहा पोस्ट ऑफिस में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ग्राहकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में महिलाओं ने मंगलवार को पोस्टऑफिस के बाहर हंगामा किया। वहीं, पोस्टमास्टर ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ितों के अनुसार, मंगलवार को सैंकड़ों महिलाएं अपने खाते को अपडेट कराने फतुहा पोस्टऑफिस पहुंचीं। आरोप है कि सभी को कर्मियों द्वारा बताया गया कि केवाईसी कराना होगा और इसके लिए सौ रुपए लगते हैं। इसके बाद कई महिलाओं ने रुपए देकर केवाईसी कराया। लेकिन जैसे ही महिलाओं को पता चला कि कर्मियों द्वारा केवाईसी के नाम पर वसूली की जा रही है, इसके बाद हंगामा करने लगीं। हालांकि कर्मचारियों ने रुपये लेने से इनकार किया है। इस संदर्भ में फतुहा पोस्टमास्टर सत्येंद्र नारायण शर्मा ने ...