अमरोहा, जनवरी 13 -- हसनपुर। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट पदाधिकारियों की मासिक पंचायत तहसील परिसर में हुई। किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्र देव चमन सिंह ने कहा कि पिपलौती खुर्द के तट बंध से गंगा तक के रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसकी तुरंत पैमाइश कराकर रास्ता खाली कराया जाए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मांग करते हुए कहा कि बिजलीघरों पर तैनात स्थानीय लाइनमैनों और एक वर्ष से अधिक समय से जमे कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। चमन कसाना ने मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक में केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए। खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया के साथ जबरन नैनो यूरिया देने पर रोक लगाई जाए। आरोप लगाया कि फसल मुआवजे में ...