औरैया, जनवरी 9 -- फफूंद, संवाददाता। ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायतें इन दिनों बैंक में केवाईसी लंबित रहने की समस्या से जूझ रही हैं। पंचायत खातों की केवाईसी समय पर पूरी न होने से विकास कार्यों की गति थम गई है। मजदूरों की मजदूरी से लेकर छोटे निर्माण कार्यों तक के भुगतान लगातार रिजेक्ट हो रहे हैं, जिससे मजदूर तबका सबसे अधिक परेशान है। ब्लॉक क्षेत्र की अधिकतर ग्राम पंचायतों के खाते औरैया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित हैं। ग्राम प्रधान सुनील कुमार, अनवर बख्श, राजकुमार सिंह, उमेश चंद्र और चंद्रभान सिंह ने बताया कि पंचायत खातों की केवाईसी प्रक्रिया बैंक में कराई जा रही है। कई प्रधान करीब 20 दिन पहले आवश्यक दस्तावेज जमा कर चुके हैं, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास समेत अन्य भुगतान डोंगल प्रक्रिया होने के बाद भी दो...