मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। एटीएम कार्ड का केवाइसी का झांसा देकर ब्रह्मपुरा थाना के एमआईटी कॉलोनी निवासी विकास कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में उसने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल कई थी। उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया। एटीएम कार्ड का केवाईसी अपडेट करने के लिए बोला। कहा कि केवाइसी नहीं कराने पर खाते से 1900 रुपये कट जाएंगे। इसके बाद व्हाट्सएप पर लिंक भेजा। इस पर ओटीपी साझा करते खाते से रुपये कट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...