बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बरौनी, निज संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक की बरौनी शाखा के कर्मियों के मनमानी के कारण केवाईसी कराने में उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजेन्द्र रोड निवासी अमित कुमार का ऑनलाइन पेमेंट बंद हो गया। जब वे बैंक पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने एक आवेदन के साथ पैन व आधार कार्ड केवाईसी के लिए जमा कराया और एक घंटे में ऑनलाइन पेमेंट शुरू हो जाने का आश्वासन दिया। लेकिन, रविवार को तीन दिन गुजर जाने के बाद भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। ऐसी स्थिति एक उपभोक्ता के समक्ष नहीं है बल्कि कई उपभोक्ताओं के समक्ष ऐसी परेशानी बनी है। उपभोक्ताओं की परेशानियों से बैंक कर्मियों को कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि उक्त बैंक में एक स्थानीय कर्मी एक ही जगह वर्षों से तैनात है। वह स्था...