खगडि़या, जनवरी 30 -- अलौली। एक प्रतिनिधि जनवितरण विक्रेता की लापरवाही कहें या सिस्टम का दोष जिसके कारण जो लाभुक का नवंबर माह में केवाईसी के बाद भी दिसंबर माह में उनका नाम कट गया। यह कैसे हुआ? क्या हुआ स्पष्ट करने को कोई तैयार नहीं है। लाभुकों ने बताया कि राशन कार्ड मे छह सदस्य का नाम है सभी का केवाईसी नवंबर में कराया। दिसंबर में दो तीन सदस्य का नाम कटा हुआ बताकर राशन से वंचित कर दिया गया। जब देखा गया तो छह सदस्य का नाम तो है परन्तु एक ही नाम कई बार अंकित दिखता है। जबकि नाम के सामने आधार नंबर सही है। कार्यालय से संपर्क पर बताया जाता है कि नाम का पुन: जुड़ाव के लिए फार्म ख भरकर आरटीपीएस के माध्यम से ऑनलाइन कराना होगा। जिसके कारण काफी ऐसे लाभुक प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। जबकि पूरे फरवरी माह केवाईसी कराने का समय निर्धारित है। अलौली...