नैनीताल, जनवरी 28 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल जिले के 25,127 उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक केवाईसी कराना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर उन्हें अपने कोटे का सरकारी राशन नहीं मिल पाएगा। पूर्व में केवाईसी के लिए सभी उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। जिले में वर्तमान में 2,47,295 राशन कार्डधारक हैं। इनमें से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना यानी एसएफवाई (पीला कार्ड) से जुड़े 1,14, 264 और प्राथमिक परिवार (पीएचएच कार्ड) के 1,15,197 उपभोक्ता हैं। जबकि, अंत्योदय यानि गुलाबी कार्ड धारक उपभोक्ताओं की संख्या 17834 है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी कार्ड धारकों को केवाईसी कराने को कहा था। लेकिन 31 दिसंबर 2024 तक 2,22,168 उपभोक्ताओं ने ही केवाईसी कराई। जबकि शेष 25,127 ने अभी तक केवाईसी नहीं कराई। ऐसे में इन सभी को अंतिम मौका दिया गया है। केवाईसी कराने के...