बक्सर, मार्च 25 -- 28 मार्च तक नाम लोड नहीं करानेवालों पीएम किसान पोर्टल से हटेगा नाम 491 किसानों ने नहीं कराया है केवाईसी, प्रखंड में आठ हजार हैं लाभार्थी डुमरांव, निज संवाददाता। पीएम किसान पोर्टल से जुड़े किसानों को केवाईसी पोर्टल पर अपना नाम लोड कराना अनिवार्य है। केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 रखी गई है। प्रखंड ई-किसान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 8 हजार केवाईसी के लाभार्थी हैं। इन सबको केवाईसी करना जरूरी कर दिया गया है। ई-किसान भवन में कार्यरत किसान सलाहकार ने बताया की आठ हजार में अभी भी 491 किसानों ने केवाईसी नहीं कराया है। सभी किसान तय समय सीमा तक अपना केवाईसी करा लें, इसके लिए सबको उत्प्रेरित किया जा रहा है। प्रखंड में किसानों की संख्या करीब 26 हजार है। जिसमें 8 हजार वैसे किसान हैं, जो केवाईसी लाभार...