फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल। एसपी वरुण सिंगला ने कहा है कि साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल, मैसेज और ईमेल कर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। वे ओटीपी और बैंक डिटेल लेकर खातों से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने अपील की कि कोई भी बैंक ओटीपी या पिन नहीं मांगती। केवाईसी केवल बैंक जाकर ही कराएं। ठगी हो जाने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। एसपी ने कहा, नागरिकों की सतर्कता ही उनकी सुरक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...