नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, व. सं.। साइबर ठगों ने बैंक खाते की केवाईसी करवाने के नाम पर भारतीय कोस्ट गार्ड से सेवानिवृत्त अधिकारी से हजारों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर द्वारका साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार परिवार के साथ अक्षरधाम अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 19 में रहते हैं। वह भारतीय कोस्ट गार्ड से कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 19 जून को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि वह पोर्ट ब्लेयर ब्रांच से बात कर रहा है। उसने कहा कि पीड़ित के बैंक का केवाईसी नहीं हुआ है, जिसके चलते उनकी यूपीआई सर्विस ब्लॉक कर दी गई है। केवाईसी कराने के लिए ठग ने पीड़ित के व्हाट्सऐप पर एक ...