देवघर, अगस्त 11 -- देवघर। झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक महिला के साथ साइबर ठगी कर ली गयी है। पीड़िता सारवां थाना के सारवां बाजार निवासी 27 वर्षीया सुनीता हेम्ब्रम के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों नेRs.26 हजार रुपयों की अवैध निकासी कर ली है। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले के अनुसार सुनीता को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि खाता झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत चयनित होने की जानकारी देते हुए इसके लिए जल्द केवाईसी अपडेट कराने कहा। फोन करने वाले ने विश्वास में लेते हुए आधार कार्ड, बैंक खाता और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर ली। जानकारी देने के कुछ देर बाद ही पीड़िता के मोबाइल पर खाते से लगातार कट रहे रुपयों के मैसेज ...