प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- प्रतापगढ़। शहर के आंबेडकर चौराहे पर बस रोडवेज बस अड्डा रोड के किराना दुकानदार रमेश मोदनवाल के बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के बहाने शातिर ने 6.30 लाख रुपये उड़ा दिया। पीड़ित ने मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार, मंगलवार उसके पास एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। उसकी केवाईसी अपडेट नहीं है। ऐसे में उसका खाता बंद हो जाएगा। उसने मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने को कहा। रमेश के मोबाइल पर केवाईसी फॉर्म भर कर भेजने के बाद उसके बैंक अकाउंट से चार किश्तों में करीब साढ़े छह लाख रुपये की रकम निकलने का मैसेज पहुंचा। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल के टोलफ्री नंबर पर की। साइबर सेल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर करीब पौने दो लाख रुपये बुधवार को पीड़ित के अकाउंट में वापस क...