कटिहार, दिसम्बर 30 -- बारसोई निज प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं में केवाईसी अनिवार्य किए जाने के बाद आधार कार्ड अपडेट कराने वालों की संख्या विभिन्न आधार अपडेट केंद्रों पर बढ़ गई है। बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखनी को मिली। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग आधार केंद्र के बाहर कतार में खड़े नजर आते हैं। नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं अपडेट कराने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आधार केंद्र पर सीमित संसाधन और निर्धारित संख्या में ही आवेदन स्वीकार किए जाने के कारण भीड़ बढ़ रही है। भीड़ अधिक होने से बुजुर्गों, महिलाओं एवं दूर-दराज से आए लोगों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आधार अपडेट की बढ़ती जरूरत को देखते हुए अति...