बक्सर, नवम्बर 20 -- बक्सर, हिप्र। शहर के जेल पईन रोड में स्थित डीआरसीसी भवन के कार्यालय कक्ष में गुरूवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में डीआरसीसी के जरिए चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सात निश्चय के तहत सरकार की अति महत्वकांक्षी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की योजनाओं की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस क्रम में उन्होंने पाया कि बक्सर जिले का प्रदर्शन काफी अच्छा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 115 प्रतिशत, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता में 94 प्रतिशत व कुशल युवा प्रोग्राम में 101 प्रतिशत प्रगति पाया गया। ऐसे में उन्होंने डीआरसीसी अधिकारियों को आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन रखने का निर्देश दिया।...