औरंगाबाद, मई 31 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के न्यू एरिया, राजा बगीचा में कुशल युवा कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं के बीच किताबों का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। बिहार सरकार का कुशल युवा कार्यक्रम ग्रामीण छात्रों को मुफ्त टेक्नोलॉजी शिक्षा दे रहा है। कार्यक्रम में निदेशक परवेज आलम और इरफान आलम ने बताया कि मैट्रिक और इंटर के छात्रों को केवाईपी में दाखिला लेने के बाद ही स्कूल से मूल मार्कशीट दी जाएगी। उन्होंने कंप्यूटर और अंग्रेजी ज्ञान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये कौशल भविष्य में रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं। इस अवसर पर शिक्षक दीपक कुमार, गौतम कुमार, डॉ. सूमैला मंजूर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...