सहरसा, सितम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (केवापी) की समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जिला नियोजनालय में किया गया। बैठक में एमकेसीएल के अधिकारियों, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तकनीकी विशेषज्ञों और जिले के 25 केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मिशन वेकेशन बैच के नामांकन लक्ष्यों की समीक्षा की गई और केंद्र संचालकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया। बैठक में युवाओं को अधिक- से- अधिक केवाईपी कोर्स से जोड़ने पर जोर दिया गया, ताकि वे हुनरमंद बनकर अपने भविष्य को संवार सकें। बैठक में बताया गया कि, 240 घंटे के इस कोर्स में कंप्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक ...