नई दिल्ली, अगस्त 9 -- रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश फैलाते हुए दिल्ली में आम लोगों को राखी बांधी। ब्रिटिश राज के खिलाफ आंदोलन में सांप्रदायिक एकता की भावना को भी याद करते हुए इस अभियान का आयोजन किया गया था। अभियान के तहत पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में लोगों को राखी बांधी गई। केवाईएस ने बयान जारी कर कहा कि संगठन का मानना है कि देश में लगातार बढ़ रहे सांप्रदायिक हमलों से देश भर में अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गयी है। इस समय जब देश में आसमान-छूती महंगाई, बढ़ती गैर-बराबरी और बेरोजगारी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराध, खराब स्वास्थ्य सुविधाओं,...