नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सारी दुनिया अब OTT ऐप्स का कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए Smart TV खरीद रही है लेकिन आप पुराने टीवी पर अटके हैं तो अपग्रेड का बेहतरीन मौका मिल रहा है। पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने का खर्च अब तो 2000 रुपये से भी कम रह गया है और यह मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल, आप स्ट्रीमिंग स्टिक को पुराने नॉन-स्मार्ट टीवी में प्लग करते हुए उसे स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। किसी भी पुराने डिस्प्ले या टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने का तरीका ज्यादा मुश्किल नहीं है। आपको स्ट्रीमिंग स्टिक डिवाइस टीवी के HDMI पोर्ट में कनेक्ट करना होता है। अगर आपके टीवी में HDMI पोर्ट नहीं है तो आप कनेक्टर अलग से खरीद सकते हैं, जिससे टीवी के पोर्ट्स को HDMI में बदला जा सके। सबसे बेहतरीन स्ट्रीमिंग डिवा...