नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बदल रहा है और अलग-अलग कीमत पर ग्राहकों को बेहतरीन स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है। कुछ समय पहले तक आप शायद ही बजट प्राइस में किसी वाटरप्रूफ फोन की उम्मीद करते लेकिन अब ऐसा बेशक संभव है। Realme P3x 5G पर खास डील मिल रही है और यह फोन 12 हजार रुपये के करीब कीमत पर IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ खरीदा जा सकता है। Realme P3x 5G में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में तगड़े बैकअप के लिए 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 45W फास्ट चार्जिंग के अलावा यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसका सीधा मतलब है कि फोन वाटर रेसिस्टेंट नहीं बल्कि वाटरप्रूफ है और इसके धूल में खराब होने का डर भी नहीं है। यह MediaTek प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। यह भी पढ़ें- Flipkart...