नई दिल्ली, जून 10 -- टेक कंपनी itel ने अपनी जेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन Zeno 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दमदार फीचर्स और अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ आया है। Amazon पर एक्सक्लूसिव यह स्मार्टफोन 9,299 रुपये कीमत में AI असिस्टेंट, 5G कनेक्टिविटी और प्रीमियम डिजाइन जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि इस फोन में 5 साल तक स्मूद परफॉर्मेंस की गारंटी दी जा रही है। नए Zeno 5G में itel का इनबिल्ट AI असिस्टेंट Aivana दिया गया है, जो यूजर्स को टेक्स्ट लिखने, ट्रांसलेट करने और करेक्ट करने जैसे स्मार्ट फीचर्स ऑफर करता है। साथ ही, Ask AI फीचर की मदद से आप ग्रामर चेक, टेक्स्ट जनरेशन और कंटेंट समरी जैसे काम भी कर सकते हैं, जो अब तक सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ही मिलते थे। यह भी पढ़ें- Nothing लाया Now or Nothing सेल; स्मार्टफोन,...