नई दिल्ली, जनवरी 6 -- कंज्यूमर टेक ब्रांड Dubstep, जो Nu Republic यूनिवर्स का हिस्सा है, ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नई True Wireless (TWS) इयरबड्स और पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर्स रेंज लॉन्च की है। नई प्रोडक्ट रेंज में Dubstep Buzz X7, Buzz X8 और Buzz X9 TWS इयरबड्स शामिल हैं, जबकि स्पीकर सेगमेंट में Dubstep Pop 1200 और Pop 1400 वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं। प्रोडक्ट्स अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।ऐसे हैं नए इयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस Dubstep Buzz X7 TWS इयरबड्स में 13mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ X-Bass टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लो-एंड परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है। कंपनी के अनुसार, ये इयरबड्स कुल 56 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। इनमें Bluetooth v5.3, Environmental Noise Cancellation (ENC) और स्टेबल कनेक्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.