प्रयागराज, मई 9 -- प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में से केवल 49 ने ही सृजित, कार्यरत, रिक्त अध्यापकों (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक एवं सहायक अध्यापक (सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग) का आरक्षणवार, विषयवार व श्रेणीवार विवरण अपलोड किया है। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों से सभी सूचनाएं पोर्टल dse.upmsp.edu.in पर निर्मित वेब पेज पर तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि शासन की ओर से निर्धारित जनशक्ति के अनुसार सृजित पद ही अपलोड करें। संलग्न प्राइमरी अनुभाग (अनुदानित) में कार्यरत उन्हीं अध्यापकों की सूचना अपलोड की जानी है जिनको वेतन ...