नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारतीय ऑडियो ब्रैंड TecSox ने अपना नया प्रोडक्ट BEAT लॉन्च कर दिया। केवल 349 की कीमत पर पेश किया गया यह ब्लूटूथ स्पीकर ना केवल पॉकेट-फ्रेंडली है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं है। TecSox की यह कोशिश प्रीमियम साउंड को आम लोगों तक पहुंचाने की है। TecSox BEAT एक मिनिमल लेकिन दमदार पोर्टेबल स्पीकर है जिसे खास तौर पर भारत के युवाओं और आम यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 65mm ड्राइवर लगा है, जो 8W का पावरफुल साउंड आउटपुट देता है। इसकी 800mAh बैटरी एक बार चार्ज होने पर लगातार 8 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकती है। यह भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale की डील्स का खुलासा! ये रही टॉप ऑफर्स की लिस्टकनेक्टिविटी और चार्जिंग में भी दमदार BEAT स्पीकर Bluetooth 5.3 की मदद से तेजी से कनेक्ट होता ...