नई दिल्ली, अगस्त 11 -- भारत में ITR फाइलिंग को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं, लेकिन अब जियो-फाइनेंस ऐप ने इसे आसान और सस्ता बना दिया है। ऐप पर अब टैक्स प्लानिंग और ITR फाइलिंग की नई सुविधा शुरू की गई है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 24 रुपये है। यह सुविधा जियो ने 'टैक्सबडी' नामक प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर बनाई है, जो ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग में माहिर है।दो जादुई फीचर्स: प्लानिंग और फाइलिंग इस नए मॉड्यूल में दो खास सुविधाएं हैं। पहली है टैक्स प्लानर, जो भविष्य में आपको कितना टैक्स देना पड़ सकता है, इसका अनुमान लगाता है और बचत के तरीके बताता है। दूसरी है टैक्स फाइलिंग, जो पुराने और नए टैक्स सिस्टम के बीच कंफ्यूजन दूर करती है। यह आपको 80C, 80D जैसे सेक्शन के तहत टैक्स बचाने में मदद करेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि अब आपको महंगे एजेंटों की जरूरत नहीं पड़...